संवाददाता. पटना
डीेएवी बोर्ड कॉलोनी की छात्रा श्रीजा ने सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में बिहार में टॉप कर मुकाम हासिल किया है। इसके बराबर यानी संयुक्त टॉपर दरभंगा पब्लिक स्कूल (दरभंगा) की श्रुति झा रही हैं।
श्रीजा ने काफी संघर्ष के साथ यह मुकाम हासिल किया है। जन्म के चार साल बाद उसके सिर से मां का साया हट गया। मां के नहीं रहने के बाद पिता ने भी साथ छोड़ दिया। वह नाना-नानी के घर पढ़ी-बढ़ी। वह डीएवी बोर्ड कॉलोनी की छात्रा है। उसने 99.4 फीसदी नंबर हासिल किया है। श्रीजा के मामा चंदन सौरभ और संकेत शेखर ने उन्हें अपनी बेटी का प्यार दिया। नाना सुबोध कुमार अपने गांव मरांची में खेती करते हैं। लेकिन वे हर तीसरे दिन बच्चों से मिलने पटना जरूर आते हैं। वह कहीं कोचिंग करने बाहर नहीं गई। दोनों मामा ने ही उसे पढ़ाया। श्रीजा आगे साइंस विषय लेकर आईआईटी मद्रास में एडमिशन लेने की इच्छा रखती है।
इस साल कुल मिलाकर 5.14 प्रतिशत स्टूडेंट कंपार्टमेंटल की परीक्षा देंगे। फेल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में काफी कमी है।