पटना. संवाददाता.
विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में गुरुवार की देर शाम आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां सचिवालय में बुलायी गई। नया सचिवालय, विकास भवन स्थित माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में आग लगी थी। आग का कारण एसी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शिक्षा विभाग को चारों ओर से घेर लिया ताकि आग बुझाने में कठिनाई नहीं हो सके।
इससे पहले 20 मई को विकास भवन के सामने स्थित विश्वशरैया भवन में आग लग गई थी। वहां आग को बुझाने में सुबह से शाम तक का समय लग गया था। फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़ियों को बुलाना पड़ा था। भवन के कई मंजिल आग की चपेट में आ गए थे। दो माह के अंदर सचिवालय में दूसरी बार आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग से काफी क्षति हुई है।