पटना. संवाददाता
66 वीं BPSC की मेंस परीक्षा का रिजल्ट निकल गया है। इसमें 1828 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब ये इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू का डेट अलग से जारी होगा। मेंस की परीक्षा में जनरल से 755, इडब्ल्यूएस से 169, एससी से- 299 एसटी से 18, इबीसी से- 339, बीसी से 192, बीसी फीमेल से 56 चुने गए हैं। बता दें कि आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 29 से 31 जुलाई 2021 के बीच पटना के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए बिहार के विभिन्न विभागों में 689 अधिकारियों की नियुक्ति होगी।
इन विभागों को मिलेंगे अधिकारी
श्रम संसाधन विभाग के अधीन नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभाग के अंतर्गत ईंख पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा पदाधिकारी, परिवहन विभाग के अधीन अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, गृह विभाग में डीएसपी, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, कारा व सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग के अंतर्गत काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग के अधीन अवर निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति होगी। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया 2020 से चल रही है। इसमें 4 लाख 49 हजार 450 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल कराया गया था, जिसकी परीक्षा जुलाई 2021 में ली गई थी।