संवाददाता.
बिहार विधान सभा चुनाव नजदीक आता देख बिहार की सत्ताधीश पार्टी जेडीयू ने भी खुद को हाईटेक करने का ठान ली है। वह भी किसी से कम नहीं रहना चाहती। जेडीयू की तरफ से लाइव पोर्टल की शुरुआत की गई है। जदयू ऑफिस में बने नए हॉल में इसकी शुरुआत की गई है। एप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी वर्चुअल रैली होगी।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की वजह से राष्ट्रीय शोक की घोषणा है। इस कारण सामान्य कार्यक्रम में ही जेडीयू लाइव पोर्टल का लोकार्पण किया गया। जेडीयू के पोर्टल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए अब तक के कार्यों की पूरी जानकारी होगी।
जेडीयू के लाइव पोर्टल की शुरूआत ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने की। इस मौके पर सांसद ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और संजय झा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री 7 सितबंर को इसी हॉल से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।