15-17 साल से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों की कोई सुनने वाला नहीं
संवाददाता. पटना
नियोजित शिक्षक 15-17 साल से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसके लिए बन रहा सॉफ्टवेयर बीरबल की खिचड़ी बन गया है। शिक्षा विभाग हर दिन कोई न कोई नया पत्र जारी कर रहा है लेकिन ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए कुछ नहीं है। अब शिक्षा विभाग ने कहा है कि बिहार के सरकारी स्कूल अब 9 बजे से 5 बजे तक चलेंगे। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर मॉडल टाइम-टेबल जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी प्रकार के राजकीय, प्रारंभिक और माध्यमिक- उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम टेबल जारी किया जा रहा है। यह 01 दिसंबर 2023 से प्रभारी होगा। विभाग ने एक दिसंबर से मिशन दक्ष प्रारंभ किया है जिसमें कमजोर बच्चों की विशेष कक्षाएं भी ली जाएंगी। इससे जुड़ी अधिसूचना शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी की।
पत्र की खास बातें
- राज्य के सभी प्रारंभिक और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक निर्धारित की जा रही समय सारणी अनुसार काम करेंगे। स्कूल खोलना और बंद करना इसी अनुसार होगा।
- किसी भी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक- प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से समय सारणी में कोई बदलाव नहीं करेंगे। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- यदि विद्यालय में किसी कक्षा का बोर्ड या सेंटप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जाएगा।
- शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि रहेगी। भोजन अवकाश तक अध्यापन का काम होगा। भोजन अवकाश के बाद अभिभावकों के साथ बैठक और बाल संसद आयोजित की जाएगी।
- संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत विद्यालय और राजकीय उर्दू विद्यालय भी इस मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे।
- मिशन दक्ष के तहत कक्षाएं निर्धारित समय सारणी के तहत ली जाएगी।