संवाददाता. पटना
बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 नवंबर से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में पास 5,299 अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जल्द ही मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह के बीच किया जाएगा।
बता दें बीपीएससी ने 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की पीटी में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा गया था। पांच के बदले विकल्प चार ही दिए गए थे। आयोग ने यूपीएससी की परीक्षा शैली अपना रही है। परीक्षा में कुल 475 पदों के लिए वैकेंसी निकली है।