संवाददाता. पटना .
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा 30 सितंबर को ली गई। आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने परीक्षा समाप्त होने के बाद बताया कि 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक आएगा। मुख्य परीक्षा दिसंबर तक ले ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में बुलाने का निर्णय कारगर रहा। इस बार प्रश्नपत्र सील कर और स्मार्ट लॉक लगाकर सीधे ज़िले के परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया गया था। प्रश्न पत्र का सीलबंद लिफाफ क्लास रुम में ही खोला गया और परीक्षा समाप्त होेने के बाद अभ्यर्थियों के सामने ही ओएमआर शीट लिफाफे में सील बंद किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर इस बार जैमर लगाए गए थे।
अतुल प्रसाद ने बताया कि 68 वीं बीपीएससी के लिए जनवरी तक अधिसूचना आ सकती है। इसके लिए अभी तक 200 से अधिक पदों की रिक्ति आई है। कहा कि अब आरक्षित कोटि में परिवर्तन का मौका अभ्यर्थियों दिया जाएगा।