- रेलवे में नौकरी के देने के नाम पर जमीन लेने का आरोपः लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
- BPSC की भद पिटी, 67 वीं PT रद्द, EOU ने शुरू की जांच
- तेजप्रताप ने नहीं दिया इस्तीफा, उनके संगठन ने कहा- जनता दरबार लगाएंगे और जनशक्ति यात्रा भी निकालेंगे तेज
- BPSC 66 वीं मेंस का रिजल्ट जारी, 1828 अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू, 689 का होना है चयन
- प्रणय प्रियंवद के कविता संग्रह ' कस्तूरी ' के अंगिका अनुवाद का विमोचन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पीछे की तरफ से चलाया हाथ, सुरक्षा में बड़ी सेंध

Rivne les site de rencontre qui marche vraiment संवाददाता. पटना.
Mendī sites de rencontre pour une nuit मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में रविवार को बड़ी सेंध लग गई। पटना जिला बख्तियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में एक युवक ने पीछे से आकर सीएम को थप्पड़ लगा दिया। इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक बख्तियारपुर का रहने वाला है और उसका नाम शंकर है। वह बख्तियारपुर के अबू मोहम्मद टोले का रहने वाला है। पिता का नाम श्याम सुंदर वर्मा है।
https://djanam.fr/8700-rencontre-shemal-de-montpellier-61242/ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इऩ दिनों दो दिवसीय निजी दौरे पर बाढ़ लोकसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं और अपने पुराने परिचितों से मिल रहे हैं। रविवार की शाम वे बख्तियारपुर में शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे कि शंकर सिक्योरिटी को चीरते हुए मंच पर पहुंचा और पीछे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर दिया। इस मामले में आनन-फानन में बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है। दोषियों पर कार्रवाई तय है। बताया जा रहा है कि युवक सोना-चांदी की दुकान पर काम करता है। पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया है जिस कारण वह तनाव में है।