संवाददाता. पटना.
कोरोना को लेकर लगी सभी पाबंदियों को पूरी तरह से बिहार में हटा दिया गया है। 12 फरवरी को पटना में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘ कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।’ इसके बाद कक्षा 8 तक के सभी स्कूल सामान्य तरीके से खुलेंगे। क्लब, जिम, स्टेडियम, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में सामान्य रुप से लोग शामिल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क, पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जारी रहेगा।