- जानिए किस सवाल से हासिल हुई जीत
संवाददाता.
21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। हसनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जाता है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। हरनाज कौर संधू की उम्र 21 साल है। साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। संधू से पहले केवल दो भारतीयों 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। जीतते हुए उन्होंने कहा-‘ चक दे फट्टे’। यह शब्द जीत का प्रतीक है।
https://twitter.com/MissUniverse/status/1470227063789563907?t=RjaJrGg3a9X7TW9ni1Y46g&s=08
पंजाबा गर्ल हरनाज मॉडलिंग करती हैं
हरनाज संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। वह पेशे से मॉडल हैं और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर। हरनाज ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता, 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
WHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
सिंधू से पूछा गया सवाल और उनका जवाब
सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज कौर संधू ने जवाब दिया, आपको ये मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। इस जवाब ने हरनाज संधू को इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब दिला दिया।