संवाददाता.

किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का व्यापक असर बिहार में भी दिखना तय है। महागठबंधन की पार्टियां यानी लेफ्ट संगठनों के साथ -साथ राजद और कांग्रेस ने भी इसे समर्थन दिया है। स्थानीय मुद्दे भी बंद समर्थक उठाएंगे। जैसे कि बिहार में रोजगार का सवाल से लेकर विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी का सवाल।

मजदूरों के संगठन, महिलाओं के संगठन के साथ ही विभिन्न युवा संगठनों की भागीदारी बंद में रहेगी। इसलिए जिनकी परीक्षा है वे समय से काफी पहले घर से निकलें। कई जगह ट्रेनें, बसें रोकी जा सकती है। किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है बावजूद जहां बंद समर्थक ताकतवर होंगे वहां असर पड़ना तय है। मिशनरी स्कूलों, सरकारी स्कूलों को छोड़ दें तो कई स्कूलों ने स्कूल बंद होने की सूचना अभिभावकों को दे दी है। कई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। ज्यादातर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है।

पटना में बंद समर्थक डाक बंगला चौराहा को जाम करेंगे और इसका असर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *