- राजनीतिक हलकों में हो रही आलोचना का अब तक कोई असर नहीं
संवाददाता.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने उम्मीदवारों को सिंबल देने शुरू कर दिय है। सबसे ज्यादा चर्चा में दो सिंबल है। आरजेडी की तरफ से दिए गए ये सिंबल चौंकाने वाले हैं। हाथरस रेप की घटना की लेकर जहां एक ओर पूरा देश जल रहा है वहीं राजद ने दो ऐसे चेहरे जिन पर बिहार में रेप के आरोप और दूसरे सजायाफ्ता हैं उनकी पत्नी को टिकट दे दिया है। इसमें एक मामला राजबल्लभ यादव का है जो कि नवादा से पार्टी के विधायक थे और कोर्ट ने रेप मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी है। उनकी विधायकी भी इसी वजह से गई थी। पार्टी ने इस बार के चुनाव में उनकी पत्नी विभा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। नवादा जिला में साल 2016 में नाबालिग से हुए रेप के मामले में विधायक रहे राजबल्लभ यादव को अदालत ने 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी, तब से रेपिस्ट पूर्व विधायक जेल में बंद में है।
दूसरे टिकट का मामला भोजपुर के संदेश के सीटिंग विधायक अरुण यादव का है।रेप के आरोप में फरार आरजेडी विधायक अरूण यादव के परिवार के प्रति तेजस्वी यादव ने उदारता दिखाई है। आरजेडी ने ने नाबालिग से रेप के आरोपी अरूण यादव को टिकट नहीं दिया है लेकिन उनकी पत्नी किरण देवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि विधायक अरुण कुमार यादव नाबालिग से रेप केस में करीब एक साल से फरार है। पुलिस उसे पकड़ने में विफल रही है।