- माना जा रहा है कि इस रणनीति से जेडीयू को घेरा जा रहा है
संवाददाता.
एलजेपी ने संसदीय दल की बैठक में कई बिहार चुनाव से जुड़ा बड़ा फैसला ले लिया है। एलजेपी ने तय किया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी और चुनाव के बाद एलजेपी के सभी विधायक बीजेपी को समर्थन देंगे। एलजेपी का रुख जेडीयू के लिए जिस तरह का रहा है उससे साफ है कि वह कई सीटों पर जेडीयू को दमदार टक्कर देने की तैयारी में है। कई सीटों पर बीजेपी के सथ पर फ्रेडली फाइट हो सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एलजेपी 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
आज एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर सकती है। एलजेपी की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी और चुनाव के बाद उसके सभी विधायक बीजेपी को समर्थन करेंगे। इस घोषणा के साथ ही एनडीए टूट गई। अब जेडीयू और बीजेपी आधिकरिक रूप से अपनी-अपनी सीटों की घोषणा करेंगे।
माना यह जा रहा है कि इस रणनीति के तहत जेडीयू की घेराबंदी हो गई है।