संवाददाता.
कृषि बिल के विरोध में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव टैक्टर चलाते हुए शुक्रवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों का शोषण कर रही है। कृषि बिल के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को किसान और गरीब विरोधी पार्टी कहा। कहा कि सरकार ने हमारे ‘अन्नदाता’ को ‘फंड दाता’ के माध्यम से कठपुतली बना दिया है। कृषि बिल किसान विरोधी हैं और उन्होंने उन्हें छोड़ दिया है। सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें गरीब बना देगा। कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटीकरण किया गया है। किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। किसानों के हाथ की कठपुतली बनाने का काम किया जा रहा है। मौजूदा सरकार देश को सही एजेंडें से भटकाने का काम कर रही है।
तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव की घोषणा पर कहा कि इलेक्शन कमीशन जो फैसला करे। साथ ही कहा कि चुनाव के लिए महागठबंधन से ज्यादा जनता तैयार है। एनडीए सरकार को जनता सत्ता से बाहर करेगी। तेजस्वी ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। कहा कि दीपिका पादुकोण और रिया चक्रवर्ती के पीछे सरकार है।
तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप यादव, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी व अन्य कई कार्यकर्ता शामिल हुए।