संवाददता.
एनडीए के दो सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी के बीच टकराव बढ़ गया है। जेडीयू की ओर से एलजेपी को कड़े लहजे में जवाब दिया है जेडीयू ने। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अगर एलजेपी 143 सीटों पर चुनावी तैयारी कर रही है तो यह उनकी पार्टी का फैसला है। केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू और एलजेपी का कभी भी गठबंधन नहीं रहा है, ऐसे में अगर एलजेपी अलग चुनाव लड़ना चाहती है तो यह उनकी पार्टी का फैसला है। केसी त्यागी ने एलजेपी को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जेडीयू के खिलाफ एलजीपी उम्मीदवार खड़े करें लेकिन जेडीयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जेडीयू -बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इसका विरोधी जो होगा वो पूरे बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व का विरोधी है।