संवाददाता.
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अब इस मामले में जल्द ही न्याय मिलेगा। साथ ही इशारों में उन्होंने तेजस्वी यादव व अन्य पर हमला भी बोला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीटर पर कहा है कि आज माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले पर बिहार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं बिहार सरकार द्वारा इस मामले को CBI को सौंपने के निर्णय को विधि सम्मत एवं उचित ठहराया गया है। कुछ लोग इसे राजनीतिक रूप देना चाह रहे थे जबकि राज्य सरकार का मानना था कि इसका संबंध न्याय से है। मुझे भरोसा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद CBI यथाशीघ्र इस मामले की जांच करेगी और शीघ्र न्याय मिल सकेगा।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग तेजस्वी यादव, पप्पू यादव सरीखे नेता शुरु से कर रहे हैं। इस मामले में महारष्ट्र पुलिस की कार्यप्रणाली और बिहार पुलिस की तत्परता की चर्चा कई बार बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कर चुके हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस की सरकार है। यह मामला बीजेपी और शिवसेना के बीच की राजनीतिक लड़ाई का रुप ले चुका है।