- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
पटना के डीएम कुमार रवि कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता. font-weight:bold; पटना के डीएम कुमार रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। color: #336; जानकारी है कि पटना के डीएम कुमार रवि को गले में दर्द और बुखार है, जिसके बाद डीएम कुमार रवि ने अपनी जांच करवायी। अब RT PCR जांच की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें डीएम कुमार रवि को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले डीएम कुमार रवि के दो रिपोर्ट नेगेटिव आए थे। तीसरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। text-shadow:3px 3px 5px #BBBBBB; फिलहाल पटना के डीएम कुमार रवि होम आइसोलेशन में हैं और अगले 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे। } बता दें कि बीते महीने डीएम कुमार रवि ने 70 कर्मियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया था जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे, इस टेस्ट में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और दूसरे विभाग के 9 कर्मी और 5 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 70 जांच में से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
font-family: 'Lucida Grande', Verdana, Arial, Sans-Serif;