स्वास्थ्य विभाग ने 20 जुलाई को कोरोना से जुड़ा अपडेट जारी किया है। इसमें 18 और 19 जुलाई की आंकड़े शामिल हैं। स्वास्थ विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को राज्य में 727 मामलों की पुष्टि हुई है और 19 जुलाई को 349 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27455 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को जिन 727 नए मामलों की पुष्टि हुई है उसमें पटना जिले में 143, रोहतास में 56, समस्तीपुर में 51, भागलपुर में 64, भोजपुर में 50 मामलों के साथ बिहार के 38 में से 33 जिले में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 19 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट पर गौर करें तो राज्य में 349 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें राजधानी पटना में 53. भागलपुर में 34,. भोजपुर में 26. गया में 35. जहानाबाद में 22, सुपौल में 23 मामलों की पुष्टि हुई है।