संवाददाता.
बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वायरस का असर कम करने और इसके चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 24 मार्च की रात से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था। 31 मई तक देश में लॉकडाउन- 4 लागू रहा, एक जून से देश में अनलॉक वन की शुरुआत हुई, जो 30 जून तक चलेगा। चूंकि अनलॉक वन की अवधि अब समाप्त हो रही है और कई नए आदेश सरकार की तरफ से आ रहे हैं, वीकेंड पर सरकारें पूर्ण लॉकडाउन का पक्ष ले रही हैं और असम जैसे राज्यों में तो इसकी घोषणा भी कर दी गयी है। मान यह जा रहा है कि सरकार अनलॉक -2 ( Unlock 2) के लिए नई गाइडलाइन लाएगी।