संवाददाता.
पटना के डीएम कुमार रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी है कि पटना के डीएम कुमार रवि को गले में दर्द और बुखार है, जिसके बाद डीएम कुमार रवि ने अपनी जांच करवायी। अब RT PCR जांच की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें डीएम कुमार रवि को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले डीएम कुमार रवि के दो रिपोर्ट नेगेटिव आए थे। तीसरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
फिलहाल पटना के डीएम कुमार रवि होम आइसोलेशन में हैं और अगले 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे।
बता दें कि बीते महीने डीएम कुमार रवि ने 70 कर्मियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया था जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे, इस टेस्ट में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और दूसरे विभाग के 9 कर्मी और 5 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 70 जांच में से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।