संवाददाता.
बिहार में कोरोना के 2328 और केस मिले हैं। बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 38 जिलों में 1528 और सोमवार को 36 जिलों में 800 नए मामले मिले। इसके साथ ही पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1284 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 30,504 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट बुधवार को 66.43% दिखा। अब तक 273 की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 15,141 एक्टिव कोरोना मरीज है.पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार 794 सैंपलों की जांच की गई। अब तक पांच लाख चार हजार 629 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2328 नये संक्रमितों में सर्वाधिक पटना के 337, जबकि भोजपुर के 161 संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा नालंदा में 116, रोहतास में 125, सारण में 120, औरंगाबाद में 109, पश्चिम चंपारण में 97, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 72, बेगूसराय व पूर्णिया में 70-70, कटिहार में 65, खगड़िया व बक्सर में 59-59, भागलपुर में 57, वैशाली में 54, सीवान में 53, समस्तीपुर में 49, अररिया में 48, गोपालगंज में 42, किशनगंज में 40, जहानाबाद में 38, मुंगेर व कैमूर में 37-37, मधुबनी में 33, सहरसा में 32, सुपौल में 30, नवादा व मधेपुरा में 29-29, शेखपुरा में 25, जमुई 24, अरवल में 22, दरभंगा में 21,बांका में 20, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12 व लखीसराय में नौ नये केस मिले हैं.
सभी जिलों में खुलेंगे कॉल सेंटेर
सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए जिलों में अधिक सुविधाएं देने के फैसले के तहत सभी जिलों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 हंटिंग लाइन वाली कॉल सेंटर खोलने का फैसला किया है। कॉल सेंटर 24 घंटे चालू रखे जाएंगे। यहां 10 टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। इन नंबरों पर कोई भी कोरोना के इलाज के लिए कभी भी जानकारी और परामर्श हासिल कर सकेगा। एक से दो दिनों में कॉल सेंटर शुरू कर वहां जारी नंबरों का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। कॉल सेंटर पर एंबुलेंस, कर्मी और किट भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होंगे। सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।