संवाददाता
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 जुलाई को जारी आंकड़े के अनुसार 20 जुलाई को 772 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 21 जुलाई को 730 मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30066 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 452 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 20 जुलाई की बात करें तो जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 278, रोहतास में 67, सारण में 37, पूर्णिया में 47, जमुई में 34, गया में 29, भागलपुर में 48, औरंगाबाद में 29 मामले सामने आए हैं। 21 जुलाई की बात करें तो राज्य में एक साथ 730 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 174, मुजफ्फरपुर में 113, गया में 54, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 मामले सामने आए हैं।

कोरोना की चपेट में डॉक्टर भी तेजी से आ रह हैं। पटना एम्स में कोरोना से तीन डॉकटरों की मौत हो चुकी है। एक डॉक्टंर समस्तीमपुर के सिविल सर्जन की मौत बुधवार को ही हुई है। पटना एम्स में वर्तमान में 30 कोरोना संक्रमित डॉक्टर भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिहार में अब तक कोरोना से चार डॉकटरों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *