- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम की पहली बिहार यात्रा, कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
संवाददाता. पटना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार में बैठकर गुरुवार को पटना में 72 मिनट का छह किमी लंबा रोड शो किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला बिहार दौरा है। सामने बिहार विधान सभा का चुनाव है। इसलिए वे मगध और शाहाबाद में बीजेपी को मजबूत करने में भी लगे हैं। दोनों इलाकों में महागठबंधन की पैठ लोकसभा चुनाव में बढ़ी है। शाहाबाद में तो काराकाट और आरा की हॉट सीटें भाकपा माले ने जीत ली थी।
पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ रोड शो बीजेपी ऑफिस तक गया। रोड शो से पहले पीएम ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का वर्चअली शिलान्यास किया। वे शाम के समय 6ः45 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। बीजेपी ऑफिस में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ 70 मिनट की मीटिंग की। पीएम डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे की सगाई में भाग लेने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। इसके बाद पीएम राजभवन गए। वे रात्रि में राजभवन में ही ठहरे। शुक्रवार को सासाराम में पीएम जनसभा में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम ने सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस पर फोकस किया। संगठन को और कैसे मजबूत बनाया जाए, इसे लेकर बीजेपी ऑफिस में हुई बैठक में टिप्स दिए।
रोड शो के दौरान गाड़ी में ही रहे पीएम
रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची। महिलाओं ने एक-दूसरे को नाक पर से सिंदूर लगाया। ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर बैनर से सजा 32 मंच पटना के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए थे। लोगों ने फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया।पीएम ने कार के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
इन योजनाओं का होगा उद्घाटन
1200 करोड़ की लागत से बना पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल
पटना-गया-डोभी फोरलेन रोड
गोपालगंज में फोर लेन एलिवेटेड, लागत 249 करोड़
सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग
सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच थर्ड रेल लाइन
जहानाबाद में हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर
कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन
इन योजनाओं का शिलान्यास
116 एकड़ में बिहटा एयरपोर्ट
नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की 3 बिजली यूनिट
NH-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा पुल
रामनगर-कच्ची दरगाह NH-119 डी, लागत 1083 करोड़
हार्डिंग पार्क, पटना में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म
NH-119 A के पटना-आरा-सासाराम सेक्शन चार लेन
NH-319 B के वाराणसी-रांची-कोलकाता छह लेन बनाने
