संवाददाता. पटना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दरभंगा में कार्यक्रम की अनुमति मिल गई है। लेकिन कार्यक्रम स्थल बदल गया है। राहुल गांधी का कार्यक्रम डॉ भीम राव अंबेडकर कल्याण छात्रावास दरभंगा में होना था। वहां के डीएम ने इसकी अनुमति उन्हें नहीं दी। लेकिन उनके कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन के साथ यह अनुमति दे दी गई है। अब कार्यक्रम दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास की जगह दरभंगा टाउन हॉल में होगा। वे यहां छात्रों से संवाद करेंगे। बता दें राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा आ रहे हैं। इसी दिन वे पटना आएंगे और सिटी सेंटर में ज्योतिबा फुले की जीवनी पर आधारित चर्चित फिल्म कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ सिटी सेंटर में देखेंगे।
राहुल गांधी बीते चार माह के अंदर चौथी बार बिहार आ रहे हैं। इस साल बिहार में विधान सभा चुनाव होना है। कांग्रेस ने बिहार में पार्टी का अध्यक्ष, प्रभारी दोनों बदल दिया है। कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है।
