संवाददात।
पूर्णिया के धमदाह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के य़ह कहने के बाद कि ये उनका आखिरी चुनाव है लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने ट्वीट किया। चिराग ने कहा है कि- साहब ने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। इस बार पिछले पांच साल का हिसाब दियाा नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं। अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आाएंगे। अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे न जेडीयू। फिर हिसाब किससे लेंगे।
बता दें चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार और उनकी महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना पर सवाल उठाते रहे हैं। चिराग पासवान ने यहां तक कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वे इस योजना की जांच करवाएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी पाए गए तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।