संवाददाता, पटना.
बीपीएससी ने मोटरयान निरीक्षक (MVI) का अंतिम परीक्षा फल घोषित कर दिया है।
कुल 222 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था जिनमें से 218 उपस्थित हुए थे।
इनमें से 2 छात्रों की उम्मीदवारी प्रमाण पत्र नहीं दिखाने के फल स्वरुप रद्द कर दी गई।
उपरोक्त मेधा सूची के अनुसार कुल 90 सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों का परीक्षाफल आयोग ने घोषित किया।
इस परीक्षा के लिए आवेदन 2020 में मंगाए गए थे।