bpsc cdpo

संवाददाता. पटना.

बिहार लोक सेवा आयोग ने CDPO पीटी 2021 का रिजल्ट सोमवार को जारी किया। इसमें कुल 883 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 883 उम्मीदवारों में दिव्यांगता के आधार पर देय क्षैतिज आरक्षण के तहत अतिरिक्त रुप से सफल घोषित अस्थि दिव्यांग और 11 मनोविकार/ बहुदिव्यांग उम्मीदवार शामिल हैं। 883 अभ्यर्थियों में बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती- नतिनी- पोते-पोती कोटि के अंतर्गत 01 रिक्ति के विरुद्ध कुल 10 उम्मीदवार सफल घोषित हैं। उक्त सभी 10 उम्मीदवार गुणागुण के आधार पर अपनी संबंधित कोटि में सफल हुए हैं।

96840 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी

आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। पीटी में पास अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना जरूरी होगा। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को राज्य के 320 परीक्षा केन्द्रों जिनमें से 321 उम्मीदवारों के ओएमआर उत्तर पत्रकों को रद्द कर दिया गया है। कुल 833 ने सफलता हासिल की।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *