संवाददता. पटना.

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वैशाली, महुआ के सुधीर कुमार टॉपर हैं। अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे टॉपर हैं।

सुधीर कुमार ने बताया कि वे बिहार के महुआ के रहने वाले हैं और उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है। गणित उनका वैकल्पिक विषय था।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि इसमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए गए हैं।

इन जिलों से बने वन टू टेन टॉपर्स

1. सुधीर कुमार- जेनरल – वैशाली
2. अमर्त्य कुमार आदर्श- ईबीसी- अरवल
3. आयुष कृष्णा- बीसी- मुजफ्फरपुर
4. सदानंद कुमार- ईबीसी- पूर्वी चंपारण
5. विनय कुमार रंजन- बीसी- पटना
6. मोनिका श्रीवास्तव- जेनरल- औरंगाबाद
7. सिद्धांत कुमार- ईडब्ल्यूएस- पटना
8. अंकित सिन्हा- जेनरल- औरंगाबाद
9. ब्रजेश कुमार- ईडब्ल्यूएस- अररिया
10. अंकित कुमार- बीसी- नालंदा

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *