पटना.
विधान सभा कोटे से होने वाले एमएलसी चुनाव में राजद के तीनों उम्मीदवारोंं ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस अवसर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद खुद मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ तीनों वाम दलों के नेताओं की उपस्थिति से यह स्पष्ट हो गया कि राजद के तीनों उम्मीदवार अब निर्विरोध चुने जाएंगे!
राजद ने मुन्नी देवी रजक, अशोक पांडेय के अलावा युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब को विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा में राजद सदस्यों की संख्या के हिसाब से पार्टी के दो उम्मीदवार जीतने की स्थिति में हैं लेकिन तीसरे के लिए वाम दलों का सहयोग आवश्यक है। जब राजद ने तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी तभी माले ने विरोध दर्ज किया था और इसे एकतरफा व अनुचित फैसला कहा था।
राजद से नाराज कांग्रेस ने माले को ऑफर दे दिया कि अगर वह उम्मीदवार दे तो कांग्रेस का समर्थन मिलेगा। यह सब अंदर ही अंदर हुआ था। ऐसे में राजद उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। लेकिन सोमवार को नामांकन के समय वाम नेताओं की उपस्थिति से मुश्किलों से राहत दे दी।
नामांकन के समय सीपीआई के राम नरेश पांडेय, माले के केडी यादव, सीपीएम के ललन चौधरी उपस्थित रहे।