संवाददाता.
बिहार में आज दोपहर समय भारी बारिश हुई। इसी के साथ बादल भी खूब गरजे और वज्रपात हुआ। वज्रपात से राज्य भर में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है। इसमें गोपालगंज में तीन, भोजपुर में तीन, रोहतास में तीन, सारण में दो, कैमूर में दो और वैशाली में दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक संवेदना जतायी है। मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि बिहार में वज्रपात की पूर्व सूचना से जुड़ा सेंसर लगा है और इससे जुड़ा डाटा आपदा विभाग के पास उपलब्ध होता है कि वह लोगों को समय रहते एलर्ट कर दे। विभाग इसे प्रसारित भी करता है बावजूद आज 15 लोगों की मौत हो गई है।