- बिहार में कोरोना के 24 घंटे में 1987 नए मामले, पटना सबसे आग
संवाददाता.
बिहार में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर 3 सितंबर का अपेडट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी कोरोना अपडेट के मुताबिक 24 घंटे में 1987 मामले सामने आए हैं और कुल एक्टिव केस बिहार में 18429 है।
पटना में 258, मुजफ्फरपुर में 134, अररिया में 117, भागलपुर में 91, पुर्णिया में 91, इस्ट चंपारण में 84, वेस्ट चंपारण में 52, मुधबनी में 61 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में बढोतरी हुई है। साथ ही, जिलों में भी औसत से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य में औसत संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार तक 88 फीसदी है।
राज्य के मात्र दो जिलों अररिया व किशनगंज में संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी से कम है।