संवाददाता.
सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को तब तक स्थगित करने का अनुरोध किया गया जब तक कि राज्य कोरोना संक्रमण मुक्त घोषित नहीं हो जाता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘अभी चुनाव आयोग ने चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है। ऐसे में अभी से कोई आकलन करना सही नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर मांग की गई थी कि कोरोना के मद्देनजर चुनाव टाल दिया जाए। बिहार में अक्टूबर-नवंबर तक विधान सभा चुनाव होना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘कोरोना चुनाव टालने की कोई वजह नहीं हो सकता। चुनाव आयोग हर बात का ध्यान रख कर चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा।