संवाददाता.
पटना पुलिस के एक जवान की मौत रोड एक्सीडेंट में हो गई है। यह घटना शहर के दीघा थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस जवान का नाम सुजीत कुमार है। वह पटना पुलिस का जवान था और इसकी तैनाती एसके पुरी थाना में थी। उसे क्विक मोबाइल की जिम्मेदारी मिली हुई थी। सुजीत सिविल ड्रेस में थे और बाइक से जा रहे थे। दीघा इलाके में ही घर है।
मामले की जानकारी मिलते ही दीघा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सुजीत की मौत हो चुकी थी। एक्सीडेंट से पता चलता है कि ट्रैक्टर ने सुजीत की बाइक में सामने से टक्कर मारी थी और सिपाही ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था पुलिस जवान का सिर बीच से फट गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है।