संवाददाता, पटना

लालू प्रसाद द्वारा अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद वे बागी हो गए हैं। उन्होंने विधान सभा का चुनाव महुआ से लड़ने का ऐलान कर दिया है। महुआ से आरजेडी के विधायक मुकेश कुमार रौशन हैं। तेजप्रताप यादव ने अपने खास लोगों द्वारा ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम की पार्टी पहले ही बना ली थी। अब सोमवार को वे निर्वाचन विभाग पहुंचे और इस पार्टी से जुड़े दस्तावेज आदि चुनाव आयोग को सौंपे।

अनुष्का यादव के साथ वाला फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद ही आरजेडी ने तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई की थी। सबसे शुरू में तेजप्रताप ने कहा था कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर ये फोटोज डाले जा रहे हैं। लेकिन वे इससे मुकर गए। उन्होंने कहा कि – हां मैंने ही ये फोटोज सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट से डाला है। लेकिन अब तेजप्रताप यादव तीसरी बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आकाश यादव ने यह सब किया है। उन्होंने ही उनसे जुड़े फोटोज, वीडियो डाले। उन्होंने आकाश यादव को भी जयचंद कहा। कहा कि जयचंदों की मिलीभगत से मेरा राजनीतिक कैरियर खत्म करने की साजिश की जा रही है। बता दें आकाश यादव, अनुष्का यादव के भाई हैं। अनुष्का यादव के बारे में तेजप्रताप ने कहा था कि वर्षों से हमारे संबंध हैं। एक माह पहले तेजप्रताप यादव, अनुष्का और आकाश के आवास पर भी गए थे और छह घंटे तक रहे थे। इस सब से अलग तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के डायवोर्स का मामला पटना के फैमिली कोर्ट में चल रहा है।

तेजप्रताप यादव इस तरह से बागी हो गए हैं कि एक तरफ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष बिहार में वोट बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं और तेजप्रताप ने बयान दे दिया है कि ‘मुझे समय नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिे निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं। जिस नवीनगर विधान सभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।’ तेजस्वी यादव को नसीहद देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि अभी भी समय है अपने आसपास मौजूद जयचंदों से सावधान हो जाएं, नहीं तो आने वाले चुनावों में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *