•  भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू किया है
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पीएम मोदी से की

संवाददाता. पटना

भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। यह जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार की शाम दी। जयशंकर ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा- ‘भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।’

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस ब्रीफ में जानकारी दी थी कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय DGMO को फोन कर दोनों पक्षों के बीच यह सहमति जताई कि जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी जाए.

सैन्य संचालन महानिदेशक ने 12 मई को दोबारा बातचीत करने का समय निर्धारित किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि ‘ पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे।’

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि दोनों देश पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने लिखा-‘ संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। सामान्य ज्ञान और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए दोनों देशों को बधाई।’

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि-‘ पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।’ एक दिन पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर मध्यस्थता के अमेरिकी प्रयासों पर बोलते हुए कहा था कि अमेरिका दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने का इरादा रखता है।

ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने प्रेस ब्रीफिंग की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि सीजफायर लागू (India Pakistan Ceasefire) हो गया है। भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू किया है। इसके लिए पाकिस्तान से कॉल आया था।

सीजफायर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *