संवाददाता. पटना
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग में ताकत भर दी है। पहले ही मैच में उन्होंने जलवा दिखा दिया। हैदराबाद ने उन्हें उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा था।
आईपीएल 2025 में नई टीम में आते ही ईशान किशन ने धूम मचा दिया है। ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़कर अपना वही पुराना अंदाज सबको दिखा दिया, जिसने उन्हें स्टार बनाया था। हैदराबाद में हुए मुकाबले में ईशान ने 19वें ओवर में 2 रन लेकर आईपीएल 2025 का और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया।
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने पहले ही मैच में गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया। ईशान को पिछले सीजन के बाद मुंबई ने रिलीज कर दिया था और फिर मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। 23 मार्च को सीजन के दूसरे मैच में सनराइजर्स ने पहले बैटिंग की और उसकी ओर से एक बार फिर ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत की। दोनों ने 3 ओवर में ही 45 रन जुला लिए थे। चौथे ओवर में अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान ने कदम रखा। उन्होंने बाएं हाथ से ट्रेविस हेड के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों को धो डाला। हेड ने तो अपने ही अंदाज में सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन लिए। ईशान ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 20 गेंदों में शतक तक पहुंचकर धमाका कर दिया।
ईशान ने 19वें ओवर में लगातार 2 छक्के जमाए और फिर आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जमाए। ईशान के टी20 करियर का ये चौथा शतक है। ईशान 47 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके इस शतक के बलबूते सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन लिए। यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स अपने ही 287 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई, इसके बावजूद मैच को यादगार बना दिया।