संवाददाता. पटना

प्रशांत किशोर अपने संगठन जन सुराज को दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राजनीतिक पार्टी का स्वरूप दे देंगे। उन्होंने कहा कि उनका नया राजनीतिक दल बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगा। रविवार को जन सुराज की राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इसमे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।

 

जनसुराज का कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी।

 

कर्पूरी ठाकुर के बड़े बेटे रामनाथ ठाकुर जनता दल यू के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। जन सुराज में शामिल होने वाले अन्य लोगों में पूर्व राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में पार्टी से जुड़ी अनुशासनहीनता के आधार पर विधान परिषद से बर्खास्त कर दिया गया था। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी जन सुराज में शामिल हुए, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद में सेवा से इस्तीफा दे दिया था लेकिन टिकट से वंचित होने के बाद उन्होंने बक्सर से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने भी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने सात सदस्यीय चुनाव समिति और 131 सदस्यीय संविधान समिति की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *