संवाददाता. पटना
पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि मात्र 𝟏𝟕 महीनों में हमने 𝟓 लाख नौकरियां दीं। सभी विभागों की रिक्तियों को भरने के आदेशानुसार 𝟑 लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई। हमारे हटते ही हमारे कार्यकाल में ही तीसरे चरण के लिए विज्ञापित 𝟏 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का 𝐏𝐚𝐩𝐞𝐫 𝐋𝐞𝐚𝐤हो गया।
अगर हमारे द्वारा प्रक्रियाधीन 𝟑 लाख से अधिक नौकरियों पर नियुक्ति की प्रक्रिया यथाशीघ्र आगामी महीनों में शुरू नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
उन्होंने कहा कि 𝟏𝟕 साल से 𝐍𝐃𝐀 के लोग लाखों रिक्तियों पर कुंडली मारे बैठे थे। हमने 𝟐𝟎𝟐𝟎 विधानसभा चुनाव में 𝟏𝟎 लाख नौकरियां देने का प्रण किया तो ये उसे असंभव बताते थे, उसका मजाक बनाते थे। हमसे पूछते थे पैसा कहां से आएगा? 𝟐𝟎𝟐𝟎 से लेकर 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक भी 𝐁𝐉𝐏/𝐉𝐃𝐔 सरकार ने नौकरियों को लेकर कुछ नहीं किया, लेकिन हमारे सरकार में आते ही हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟓 लाख नौकरियां देकर तथा 𝟑 लाख प्रक्रियाधीन कर उसी असंभव कार्य को सहजता से संभव कर दिखाया।