पूर्णिया में स्कॉट गाड़ी और कार के बीच टक्कर
संवाददाता.
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान स्कॉट की गाड़ी सोमवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कॉट गाड़ी और कार के बीच टक्कर पूर्णिया में हुई है। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131-A पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर बेलौरी अप्सरा मंगल भवन के पास हुआ। हादसे में स्कॉट गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान शहर के मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी मो हलीम (50) के रूप के रूप में की गई है। स्कॉट गाड़ी में मौजूद बीएमपी के 6 जवान घायल हैं, इनमें से 3 की हालत नाजुक है।
बताया गया है कि स्कॉट गाड़ी ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। तेजस्वी के स्कॉट में लगी गाड़ी में ड्राइवर सहित 7 पुलिसकर्मी थे।
फोटो- दुर्घटनाग्रसत कार
कटिहार से फारबिसगंज जा रही कार में पांच लोग मौजूद थे। कार में सवार महिला समेत 2 पुरुष घायल हैं। महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में की गई है।