• पुलिस प्रशासन की कोशिश इन्हें डाकबंगला चौराहा पर ही रोकने ही होगी

संवाददाता, पटना.

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग पर छात्र-युवा संगठनों के संयुक्त आह्वान पर विधानसभा मार्च 29 जून को किया जा रहा है। कारगिल चौक से यह मार्च 12 बजे शुरू होगा और विधानसभा की ओर कूच करेगा। आइसा, छात्र राजद, एनएसयूआई, आरवाईए, रोज़गार संयुक्त संघर्ष मोर्चा और सेना जवान भर्ती मोर्चा की ओर से संयुक्त मार्च का आयोजन किया गया है। इस मार्च को विधान सभा पहुंचने के पहले डाक बंगला चौराहा पर ही रोकने की भरपूर कोशिश पुलिस-प्रशासन की होगी। इसकी लिए पटना में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार व अध्यक्ष विकास कुमार, छात्र राजद के बिलाल खान, एनएसयूआई के अली राजा हाशमी और आरवाईए के शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने, अग्निपथ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार नौजवानों की रिहाई की मांग पर आयोजित इस मार्च में छात्र-युवाओं की व्यापक भागीदारी होगी। नीतीश कुमार की पार्टी ने अग्निपथ का विरोध किया था, लेकिन विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार लगातार चुप्प हैं। उनकी चुप्पी के क्या अर्थ निकाले जाएं? विधानसभा में पूरा विपक्ष एकजुट है, यदि नीतीश कुमार चाहें तो विधानसभा से अग्निपथ के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराना एकदम सम्भव है। लेकिन यही सरकार दूसरी ओर आंदोलनकारियों पर दमन ढाह रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *