- सफल अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा दे सकेंगे
BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) ने ऑडिटर PT और प्रोजेक्ट मैनेजर PT का रिजल्ट जारी किया है। इन दोनों अलग-अलग परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा दे सकेंगे।
ऑडिटर PT में 14289 में से 4259 अभ्यर्थी हुए सफल
ऑडिटर (अंकेक्षक ) की परीक्षा 29 अगस्त 2021 को बिहार के चार जिलों के 50 परीक्षा केन्द्रों पर ली थी। विज्ञापन संख्या -67/2020 है। इसमें कुल 14289 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सामान्य अध्ययन विषय के प्रांप्तांक के अनुसार तैयार की गई संयुक्त मेधा सूची और आरक्षण कोटिवार मेधा सूची के आधार पर मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कुल 4259 सफल उम्मीदवारों का परीक्षाफल निकाला जा रहा है। सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 1683, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कोटि के अंतर्गत 446, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 632, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 44, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 785, पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 551 एवं पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अंतर्गत 118, कुल 4259 उम्मीदवार हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर PT में 11595 में से 969 अभ्यर्थी हुए सफल
प्रोजेक्ट मैनेजर (परियोजना प्रबंधक) के पद पर 3 अगस्त 2021 को राज्य के चार जिलों में 45 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 11595 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। सामन्य ज्ञान विषय के प्राप्तांक के अनुसार तैयार मेधा सूची और आरक्षण कोटिवार मेधा सूची के आधार पर आयोग ने कुल 969 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा दे सकेंगे। इन सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 326, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कोटि के अंतर्गत 92, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 138, अनुसूचित जनजाति कोटि के 10 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 233, पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 138 और पिछडे़ वर्ग की महिला कोटि के अंतर्गत 32 यानी कुल 969 उम्मीदवार हैं।