पटना डीेएम ने जारी किया आदेश, सोमवार से लागू
बिहार में ठंड से कनकनी बढ़ी हुई है। इसको देखते हुए राजधानी पटना वर्ग 8 तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश पटना डीएम ने दिया है। आदेश में कहा गया है कि आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलें 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।
पटना डीएम द्वारा जारी आदेश में यह साफ किया गया है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बच्चों की सेहत पर शीतलहर के कारण बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पटना के स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश 3 जनवरी यानी सोमवार से ही प्रभावी हो जाएग।
बता दें कि नए साल में पटना अब तक लोगों को ठीक से धूप नहीं दिखी है। एक जनवरी और दो जनवरी दोनों दिन यही स्थिति रही। रात के समय कनकनी और अधिक बढ़ गई। बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए थे कि सोमवार से जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को ठंड के खतरों के बीच कैसे स्कूल भेजेंगे। रविवार को जब पटना डीएम ने आदेश जारी किया तो अभिभावकों ने राहत की सांस ली।