संवाददाता.
जेडीयू और एलजेपी के बीच खटास तेज है। एलजेपी के प्रवक्ता असरफ अंसारी ने नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय को लेकर जेडीयू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है सत निश्चय योजना में की गति बहुत धीमी है। राज्य में चिराग पासवान के सपने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट पर ही बिहार आगे बढ़ सकता है। एलजेपी के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि 15 साल पहले राज्य में सिर्फ 2.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता स्थापित हुई थी जबकि माननीय नीतीश जी के कार्यकाल में 17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता को दोबारा स्थापित किया गया। साथ ही 4.6 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता विकसित की गई. निश्चय से हुई तरक्की। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने विकास कार्यों और फैसलों के ज़रिए साकार कर रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी के फैसले के ज़रिए बापू का नशामुक्त भारत का सपना पूरा किया गया। मुख्यमंत्री ने समाज के हर तबके के लिए विकास कार्य के ज़रिए बापू का सपना साकार किया है।