बसपा प्रमुख और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा बयान दिया है कि बिहार में रालोसपा के साथ गठबंधन किया है और यदि इस गठबंधन की सरकार बनी तो उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री होंगे। मंगलवार सुबह ही बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती की बसपा और डॉ. संजय चौहान की जनवादी पार्टी सोशलिस्ट (जेपीएस) के संग मिलकर चौथे मोर्चे का ऐलान कर किया था। मोर्चे का अभी तक कोई नाम तय नहीं हो पाया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने बहुत कोशिश की कि महागठबंधन में सीटों के तालमेल के साथ उनका सम्मानजनक समझौता हो जाए पर यह संभव नहीं हो पाया। बताया जाता है कि वे भाजपा के संपर्क में भी थे, लेकिन वहां भी बात नहीं बनी। महागठबंधन में वे लगातार कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे थे पर आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं थी। उपेन्द्र, तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानने को तैयार नहीं थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *