संवाददाता.
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को जेडीयू में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह भी मौजूद रहे। चर्चा यह है कि गुप्तेश्वर पांडेय अपने पैतृक जिला बक्सर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चा यह भी है कि गुप्तेश्वर वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाला उपचुनाव में भी किस्मत आजमा सकते हैं। निवर्तमान जेडीयू सांसद बैद्यनाथ महतो के निधन से यह सीट खाली हुई थी। गुप्तेश्वर पांडेय ने फरवरी 2021 में अपनी सेवानिवृत्ति से पांच महीने पहले मंगलवार को पुलिस सेवा से वीआरएस ले ली थी।