संवाददाता.
किसान बिल को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटना में आज कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला वाला ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर बयान दिया है। रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि तीन काले कानून के माध्यम से मोदी और नीतीश बाबू किसानों को तबाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान का नहीं वो किसी का नहीं। खेत खलिहान को पूंजीपतियों के पास गिरवी रखने वाला यह कानून है। कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि ये लोग बिहार को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में आवाज को दबाया जा रहा है। सूरजेवाला ने कहा कि सड़कों पर किसान को पीटा जा रहा और खेती पर मोदी और नीतीश बाबू हमलावर हैं। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश बाबू ने खेती को बर्बाद करना शुरू किया और आज पूरी तरह से तबाह कर दिया है।