संवाददाता.
कोई शख्स कोरोना की चपेट में आया था या नहीं अब इसको लेकर सरकार जांच करेगी। इसके लिए बिहार सरकार के बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आइजीजी-आइजीएम एंटीबॉडी कांबो रैपिट किट भी खरीद ली है। एंटीबॉडी कांबो रैपिट किट से सिर्फ 10 मिनट में पता चल जाएगा कि किसी शख्स को कोरोना हुआ था या नहीं। यह किट बताएगी कि 5 से 45 दिनों के बीच व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ था कि नहीं। यदि संक्रमित हुआ है तो उसके अंदर एंटीबॉडी विकसित हुआ भी कि नहीं।
सच यह है कि बिहार में बड़ी आबादी ने अब तक कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है। इस हाल में बहुत से लोगों को पता ही नहीं चला कि वे कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो गए। अगरे ऐसे लोगों को आगे कोई दिक्कत होती है को कोरोना हिस्ट्री की जानकारी नहीं होने पर डॉक्टरों को उनके इलाज में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया कि इस टेस्ट से पता करने की कोशिश की जाएगी कि उसके अंदर इम्युनिटी विकसित हुई है या नहीं हुई है।