- एनडीए के अंदर जेडीयू और एलजेपी के बीच शीत युद्ध की स्थिति नहीं हो रही सामान्य
संवाददाता.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आगमन के बाद लगा कि नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान के तेवर सुस्त होंगे। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। जानकारी मिल रही है कि एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। एलजेपी सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी बात हुई। यह जगजाहिर है कि चिराग पासवान, नीतीश कुमार के कामकाज पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। चिराग पासवान ने जब मुंबई में का बा वाला गाना सीएम नीतीश कुमार को टैग किया था उस समय भी सवाल उठा था कि वे कई तरह से जेडीयू को घेर रहे हैं।