संवाददाता.

एनडीए गठबंधन में सीटों को लेकर अभी पेंच कायम है लेकिन एलजेपी अपनी संभावित सीटों पर तैयारी में जुटी है। चिराग पासवान ने आज अपने 119 संभावित प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। बातचीत में संभावित प्रत्याशियों से चिराग पासावन ने कह दिया कि आपलोग तैयार रहिए, किसी भी सूरत में बिहार चुनाव लड़ा जाएगा। स्वरूप चाहे जो भी हो बिहार विधानसभा चुनाव हर हाल में लड़ेगी पार्टी। वर्चुअल संवाद में चिराग ने पार्टी नेताओं की पीठ भी थपथपायी और उन्हें डांट भी पिलायी। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि हाल के दिनों में नीट और जेईई की परीक्षा होने वाली है। इसमें आप लोग छात्रों के अभिभावक बन जाएं। उनकी सारी सुविधा का ख्याल रखें और मानवता का परिचय दें।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ 119 प्रत्याशी शामिल हुए। बैठक में यह तय हुआ कि NEE-TJEE के बच्चों को उनके सेंटर तक पहुचाने में एलजेपी के कार्यकर्ता मदद करेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे विश्वास है की पार्टी के सभी साथी NEET- JEE के बच्चों के लिए मदत करने आगे आएंगे। चिराग ने चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है, जनता का मन सुरक्षित चुनाव का है। बैठक में चिराग ने नीतीश कुमार को NEET-JEE के बच्चों की समस्या को लेकर भेजे पत्र का भी ज़िक्र किया। चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश के प्रधान सचिव चंचल कुमार से  NEET-JEE को लेकर बात हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *