संवाददाता.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1998 कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 130848 हो गई है। 20489 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को जारी नियमित अपडेट के अनुसार 24 घंटे के अंदर 9 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 662 हो गई है। बिहार के लोगों के लिए अच्छी बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2931 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 9 हजार के पार चली गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1998 कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 130848 हो गई है। 20489 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,04,473 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2777160 जा पहुंचा है।